राजस्थान शिक्षक संघ (आरपीएससी) की बैठक सोमवार को पुनाराम बांगड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कार्यकारिणि का गठन करते हुए केशाराम लोमरोड़ तंवरा को अध्यक्ष, पृथ्वीराज भादू उपाध्यक्ष, महावीर रोज सचिव, प्रभूराम शर्मा सह सचिव, मुनीर खां संगठन मंत्री, महेन्द्रसिंह भाटी संगठन मंत्री, हनुमान लोमरोड़ कोषाध्यक्ष, रामकिशोर बेड़ा प्रचार मंत्री, रामकुंवार मेघवाल सांस्कृतिक मंत्री, कानसिंह खेलकूद मंत्री, ताराचन्द ताण्डी संयोजक, भेरूराम गुर्जर सह संयोजक नियुक्त किया गया। बैठक में शिक्षकों ने मेडिक्लेम कार्ड जारी करने, सीपीएफ डायरी संधारण व सर्विस बुक पूर्ण रूप से तैयार करने सहित शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं संबधी चर्चा की गई।
No comments:
Post a Comment